लक्ष्णपुर डैम स्थित बोट में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, चार को पूछताछ के लिए लिया गया हिरासत में
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : चतरा स्थित लक्ष्णपुर डैम में पर्यटकों के लिए चलाए जाने वाले बोट को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना बीती रात को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ हरिनाथ महतो और थाना प्रभारी बिपिन कुमार दल बल के साथ मौक़े पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं सदर थाना पुलिस ने शक के आधार पर 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि देर रात को आधे दर्जन की संख्या में अपराधकर्मी आये और गार्ड को पकड़कर मारपीटकर धमकाया और रूम में बंद कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने दो बोट को आग के हवाले कर दिया।

इस घटना में एक बोट पूरी तरह से जल गया जबकि एक बोट को मामूली क्षति हुई है। इधर जाते जाते असामाजिक तत्वों ने वहां लगाए गए सोलर पैनल को भी खोलकर लेते गए।















