बुंडू में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार,ढाई लाख रुपए लूटे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :राँची जिला स्थित बुंडू थाना क्षेत्र स्थित बंजारी बाजार में अपराधियों ने धान व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया है।घायल कारोबारी का नाम रोशन भगत है। अपराधियों ने धान व्यवसाई को छाती और जांघ में दो गोली मारी है।इस दौरान व्यवसायी से ढाई लाख रुपए लूटे लिए। इससे पूर्व अपराधियों ने पहले धान व्यवसायी रोशन भगत को बुलाया और किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गोली मार दी।घटना सुबह 9 बजे की है घायल अवस्था में रिम्स रेफर किया गया।
बताया जा रहा कि धान व्यवसायी रोशन भगत को दो गोली लगी है, जिससे उसकी हालत गंभीर है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बुंडू थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।