Sports

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25* *जी० एंड एस० क्लब को पराजित कर चाईबासा क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाईनल में।* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: आमर्त्य चौधरी (81 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी एवं साकेत कुमार सिंह (4/3) तथा ह्रतिक सेठ (26/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चाईबासा क्रिकेट क्लब ने गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा को एक आसान मुकाबले में छः विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के प्री क्वार्टर फाईनल मैच में टॉस जी० एंड एस० क्लब बड़ा जामदा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय उस समय सही साबित होता प्रतीत हो रहा था जब उद्घाटक बल्लेबाज धीरज कुमार एवं प्रकाश डांगील ने पहले विकेट के लिए मात्र सात ओवर में 56 रन ठोक डाले। आठवें ओवर में पहले प्रकाश डांगील और नवें ओवर में धीरज कुमार का विकेट गिरने के बाद पवन आपट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं पाया। बीस ओवर की समाप्ति पर गोप एवं सिंह क्लब का स्कोर 110 रन था और उसके छः विकेट गिरे थे। ऐसा लग रहा था कि टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लेगी परन्तु मात्र 6 रन में चार विकेट गंवाकर जी एवं एस क्लब की पूरी टीम 24वें ओवर में 116 रन पर सिमट गई। इस टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज धीरज कुमार ने सात चौके की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में पवन आप्ट ने तीन चौके एवं दो छक्के की सहायता से 31 रन तथा प्रकाश डांगील ने 17 रनों का योगदान दिया। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी साकेत कुमार सिंह ने की जिसने अपने तीन ओवर में एक मैडन रखते हुए मात्र चार रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। हृतिक सेठ ने भी 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि पियुष त्यागी एवं उपेंद्र चौरसिया को दो-दो सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने आमर्त्य चौधरी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 15.2 ओवर में 117 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उन्होंने अपने चार विकेट भी गंवाए। कप्तान आमर्त्य चौधरी ने मात्र 42 गेंदों का सामना करते हुए ग्यारह चौके एवं चार छक्के की सहायता से 81 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ। विकेटकीपर बल्लेबाज मनु राज ने एक चौका एवं एक छक्का की मदद से 12 रनों का योगदान दिया। गोप एंड सिंह क्लब की ओर से सरोज महतो, धीरज कुमार, मनजीत गोप एवं हरभजन कालिन्दी ने एक-एक विकेट हासिल किए। कल विश्राम का दिन है और परसों यानि बुधवार को यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला चक्रधरपुर के लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब से होगा।

Related Posts