आनंदपुर में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए विधायक जगत माझी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित आनंदपुर प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में मंगलवार को विधायक जगत माझी ने साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायत के ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए निदान की गुहार लगायी। यहां कई ग्रामीण सिंचाई और सड़क की समस्या लेकर पहुंचे थे। हारता गांव के प्रगतिशील किसान जुनुल कंडुलना ने विधायक से सिंचाई के लिए डीप बोरिंग की मांग की। भालुडूंगरी की ललित देवी ने कई माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत की। बड़ा कुढ़ना के सुनील भेंगरा ने भी गांव में सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने गांव में सड़क नहीं होने की शिकायत करते हुए विधायक निधि से सड़क निर्माण की मांग की। करीब दो घंटे तक चले जनता दरबार में विधायक ने कुछ समस्याओं को लेकर तत्काल संबंधित अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया।

मालूम हो कि गत सप्ताह भी मंगलवार को विधायक ने जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया था। विधायक जगत माझी ने बताया कि महीने के अंतिम सप्ताह में सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा उनकी कोशिश ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके प्रखंड में ही किया जाए, इसलिए अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित कर रहे है।













