पत्नी गई मैया सम्मान लेने रांची पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: भंडरा थाना क्षेत्र की खवास खीजरी तेतरचूआ निवासी एतवा उरांव अपने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस संबंध में अथवा उरांव की पत्नी इतवारिया उरांव ने पुलिस को बताया कि वह मईया सम्मान योजना का लाभ लेने रांची गई हुई थी. शाम में जब वह वापस आई तो देखा कि घर अंदर से बंद है .
घर का दरवाजा खटखटाना के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वह पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास की परंतु दरवाजा नहीं खुला. पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर देखा कि उसका पति एतवा उरांव रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है .
इस संबंध में एतवारीया उरांव ने भंडरा पुलिस को लिखित सूचना देते हुए पुलिस को बताइए कि उसका पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है.