सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, परिजनों में शोक की लहर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर ठनठनी घाटी के समीप पोड़ाडीह में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सत्यनारायण दत्त (55 वर्ष) की मौत हो गई। माचा गांव के निवासी सत्यनारायण दत्त, जो बिजली विभाग में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे, अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में ब्रेकडाउन खड़े ट्रक से टकरा गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद अन्य राहगीरों ने उन्हें माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर किया गया। टीएमएच में इलाज के दौरान रात को उनकी मृत्यु हो गई।
हेलमेट पहनने के बावजूद सिर पर गंभीर चोटें
परिजनों के अनुसार सत्यनारायण ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन सिर पर आई गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनके असामयिक निधन से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। घर में उनकी पत्नी प्रतिमा दत्त और दो बेटे, सैकत व सौभिक, हैं।
व्यापक कार्यक्षेत्र और समाजसेवा में सक्रिय योगदान
सत्यनारायण दत्त बिजली विभाग में सुपरवाइजर के तौर पर कोल्हान के तीनों जिलों में मेंटेनेंस का काम देखते थे। वे पूर्व में पत्रकार भी रह चुके थे और कई स्वयंसेवी संस्थाओं में सक्रिय रूप से जुड़े थे। उनके निधन से क्षेत्र ने एक कर्मठ और संवेदनशील व्यक्ति को खो दिया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि घटना की सूचना देर से मिली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन वहां खड़ा ट्रक गायब था। ट्रक चालक की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
सत्यनारायण दत्त के निधन पर उनके परिचितों और सहकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।