सरायकेला: बीरबांस रेलवे स्टेशन के पास युवक का सर कटा शव मिलने से सनसनी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला जिले में बुधवार तड़के बीरबांस रेलवे स्टेशन के ट्रैक के समीप से एक युवक का सर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सरायकेला थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान डोंडा गांव निवासी प्रवीण महतो (27) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण महतो मंगलवार को बी सिफ्ट (2 बजे से 10 बजे) की ड्यूटी करने के लिए अपने घर से 1 बजे निकला था। बुधवार सुबह उसका ट्रेन से कटा हुआ शव बिरबांस रेलवे स्टेशन के पास पाया गया। मृतक की बाइक रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी पाई गई।
प्रवीण के परिजनों ने बताया कि वह काफी खुशमिजाज लड़का था और उसका कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ। परिवार में भी किसी प्रकार की असंतोष जैसी बात नहीं थी। इसके बावजूद, युवक का ट्रेन से कटकर मरना संदिग्ध हालात पैदा कर रहा है।
फिलहाल, पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।