विश्व विद्यालय समय पर परीक्षा कराए, विद्यार्थियों के भविष्य से न खेले – विधि छात्र*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में जमशेदपुर कॉपरेटिव लॉ कॉलेज का एक प्रतिनिधिमंडल विश्व विद्यालय परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी से मिल कर एल.एल.बी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा समय पर करने का अनुरोध किया। सत्र 2022-2025 ऐसे ही दो साल विलंब से चल रहा है। ऐसे में लॉ के विद्यार्थियों के भविष्य पर ग्रहण लगता नजर आ रहा। प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक को अपनी गंभीर समस्याओं से अवगत करते हुए जल्द परीक्षा कराने और लॉ विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ ना कर निदान करने का आग्रह किया।
परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों को विश्व विद्यालय में फंड की कमी का हवाला देते हुए विलंब का कारण बताया। जल्द परीक्षा कराने का आश्वाशन मात्र दिया। प्रतिनिधिमंडल में निर्मल पूर्ति,प्रीतम सिंह सिरका,गरबा टुडू,सीता रानी बास्के,भाग्यश्री कुंकल,मंदिरा
हेंब्रम,सुमित्रा सुंडी,सुमित्रा तीरिया,पूनम लागुरी,मनोरंजन हेंब्रम,संजीव पूर्ति,संजीव गोप,अनमोल जेराई, अभिषेक कुमार दास,रुद्र कुमार,अभय जायसवाल,रणजीत कुमार,मनोज कुमार और मधुसूदन बारी आदि शामिल थे।