Regional

जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच वितरण हुआ कंबल* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।टोन्टो में चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा द्वारा टोन्टो प्रखंड पूरनापानी में एस आर रुंगटा ग्रुप चाईबासा की द्वारा प्राप्त कंबलों का वितरण किया गया ।

बढ़ते ठंड को देखते हुए संस्था प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करती है, जिसके तहत आज ग्रामीण माताओ, बहनों भाइयों एवं बुजुर्गों को कंबल दिया गया कंबल वितरण कार्यक्रम में चंद्र मोहन तियू नीरज कुमार, सूरज कुमार, गौरव कुमार, प्रताप कटियार महतो, मनमोहन सुंडी, बिहारी सुंडी ,विजय सिंह कुम्हार , परशुराम सुंडी ,रोथो गोप, सयोब नायक, चम्पये सिद्दू , गांधी सुंडी, श्याम दास, शुकन दास, जोंकों गोप, गोला सिरका, धनुर्जय नायक, हरिकृष्ण सुंडी , मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Posts