Regional

9वीं अशोक जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25* *लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को पराजित कर यंग झारखंड प्री क्वार्टर फाईनल में*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में चाईबासा के यंग झारखंड क्रिकेट क्लब ने चक्रधरपुर के लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 128 रनों से पराजित कर प्री क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब प्री क्वार्टर फाईनल में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से 17 जनवरी को होगा।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखण्ड की पूरी टीम सभी बल्लेबाजों के मिलेजुले प्रयास से 29.3 ओवर में 248 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से कमलेश्वर ने एक चौका एवं चार छक्के की सहायता से सर्वाधिक 40 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अंकु ने 34, आदित्य अनव ने 30 रन, मो० इमरोज एवं सन्नी मिश्रा ने 23-23 रन, साहिल जयसवाल ने 22 रन तथा तेजनाथ लकड़ा ने 19 रनों का योगदान दिया। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से रमण प्रधान ने 36 रन देकर चार विकेट तथा तनुज प्रधान ने 54 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अंजनी कुमार यादव, चिन्मय राय एवं अयांश श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 23.3 ओवर में मात्र 120 रन बनाकर आल आउट हो गई और 128 रनों के भारी अंतर से मैच गंवाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से महावीर मुखी ने पाँच चौके एवं दो छक्के की सहायता से 45 रन, अंजनी कुमार यादव ने दो चौके एवं एक छक्का की मदद से 21 रन तथा एन० कार्तिक ने तीन चौके की सहायता से 19 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो० वसी ने मात्र 21 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। अनिकेत सिंह एवं कमलेश्वर को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि अंकु एवं आदित्य अनव ने एक-एक विकेट हासिल किए।

अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा का मुकाबला आर के क्रिकेट अकादमी सोनुवा से होगा।

Related Posts