कोल्हान यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग की, परिवहन मंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: कोल्हान यूनिवर्सिटी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्डों और अस्थायी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का सात महीने का वेतन लंबित होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है। गुरुवार को सभी सिक्योरिटी गार्डों और अन्य कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के सरनाडीह स्थित आवास पर पहुंचकर वेतन भुगतान की मांग उठाई। कर्मचारियों ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया।
ज्ञापन के अनुसार, दिसंबर 2023, जनवरी 2024 और अगस्त से दिसंबर 2024 तक का वेतन बकाया है। इसमें सिक्योरिटी गार्डों के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर, माली, आदेशपाल,
और सफाईकर्मियों का वेतन भी शामिल है। दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 का बकाया वेतन सिक्योरिटी एजेंसी सुपर स्टार सिक्योरिटी, धनबाद से संबंधित है।
कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण त्योहार और नववर्ष नहीं मना पाए। बच्चों की स्कूल फीस, डॉक्टरी खर्च और अन्य जरूरतें पूरी करना उनके लिए मुश्किल हो गया है। उन्होंने कोल्हान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से कई बार इस मुद्दे पर बात की, लेकिन आश्वासन के बावजूद वेतन नहीं मिला।
मंत्री दीपक बिरुवा ने ज्ञापन पढ़ने के बाद कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कोल्हान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और राज्यपाल से इस संबंध में बात करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर मानी सावैयां, सोमबारी खंडाइत, सीमा गोप, सुमित्रा गोप, जानो देवगम, संतोषी देवी, अमित दास, और अन्य कई कर्मचारी मौजूद थे। वेतन न मिलने की समस्या को लेकर कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है, और वे जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।