Regional

राजद विधायक आलोक मेहता के आवास पर ED की छापेमारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

पटना : आज सुबह-सुबह ED एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस बार ED की टीम ने राजद के विधायक आलोक मेहता के आवास पर छापेमारी की है. पटना स्थित विधायक आलोक मेहता के घर पर ED के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन इस कार्रवाई के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

ED की टीम ने सुबह-सुबह पटना के 12 सरदार पटेल मार्ग स्थित आलोक मेहता के आवास पर दस्तक दी और छापेमारी की प्रक्रिया शुरू की. ED द्वारा आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण इस कार्रवाई के उद्देश्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

आलोक मेहता, जिन्हें राजद सुप्रीमो लालू यादव का करीबी नेता माना जाता है, महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और उजियारपुर से विधायक हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हराया था.

उनके घर पर हुई इस छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियालों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस कार्रवाई से जुड़ी कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से ED की ओर से नहीं दी गई है, जिससे सियासी जिज्ञासा और बढ़ गई है.

Related Posts