Regional

कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, अवैध निर्माण कार्य को किया गया जमींदोज*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर में अनमुंडल पदाधिकारी, धालभूम के आदेशानुसार कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र जमशेदपुर, वार्ड नं- 2, खाता नं- 1217, प्लॉट नं- 55/2797, सरकारी भूमि में अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई की गई ।

बी.पी.एल.ई/जे.पी.एल.ई वाद में संबंधित भूमि पर किए गए अतिक्रमण के विरूद्ध वाद में पारित आदेश के आलोक में अतिक्रमणकारी को सात दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था । उक्त का अनुपालन नहीं किए जाने पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकरी, सशस्त्र बल, लाठी बल एवं महिला बल की उपस्थिति में सरकारी जमीन पर किए गए

निर्माण कार्य को जमींदोज करते हुए अतिक्रमण हटाया गया । अंचल अधिकारी जमशेदपुर मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज तथा कदमा थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई।

Related Posts