नोआमुंडी कॉलेज में दो दिवसीय नैक टीम की विजिट कार्यक्रम एग्जिट मीटिंग के साथ संपन्न हुई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।नोआमुंडी कॉलेज में दो दिवसीय नैक टीम की विजिट कार्यक्रम एग्जिट मीटिंग के साथ संपन्न हुई। अंबेडकर हॉल में आयोजित उक्त मीटिंग की अध्यक्षता टीम के चेयर पर्सन डॉक्टर सुधीर गव्हाने ने की। बैठक में कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, कॉलेज की अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा एवं शाशी निकाय के सदस्य सहित कोल्हान विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार गोराय, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, पटमदा कॉलेज जल्ला के डॉक्टर विश्वनाथ महतो, विश्वजीत महतो, टीएसएफ के यूनिट हेड तुलसीदास गणवीरआदि मौजूद थे।
टीम के चेयर पर्सन महात्मा गांधी मिशन विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के डॉक्टर सुधीर कुमार गव्हाने ने कहा कि झारखंड राज्य के सुदूर सारंडा वन क्षेत्र की प्रकृति की गोद में स्थित यह कॉलेज शिक्षा का ज्योत जला रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज का स्वच्छ वातावरण, यहां के अनुशासन प्रिय छात्र और कर्मचारी और बहुत ही सुंदर परिवेश का मैं कायल हो गया हूं। घने जंगल के बीच स्थित यह गुरुकुल सा बेहद खूबसूरत यहां का दृश्य मेरे हृदय को स्पर्श कर गया है।
मैं शायद ही आप लोगों के साथ बीते क्षण को भूल पाऊंगा उन्होंने कहा कि आपका कॉलेज बहुत अच्छा है और सभी संसाधनों से परिपूर्ण है। आप चाहे तो इसे और बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीज जो आपने अपने एस एस आर पर लोड नहीं किया था लेकिन यहां वे सारी चीज़ें उपलब्ध है।
उन्होंने टाटा स्टील नोवामुण्डी के जी एम अतुल भटनागर का आभार प्रकट किया और कहा कि इस कॉलेज में निर्धन परिवार के छात्र-छात्राएं सालों- साल ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व कॉलेज की अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा को किसान परिवार से राजनीति के क्षेत्र में आए एक सह्रदय, दृढ़ निश्चयी और कर्मठ व्यक्तित्व का धनी बतलाया । कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने नैक पियर टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हो सकता है हममें कोई कमी रह गई हो उसे हम आपके द्वारा मिले सुझावों के आधार पर पूरा करेंगे।
उपस्थित नैक टीम के कोऑर्डिनेटर डॉ नेहरू एवं मेंबर डॉ प्रहलाद गुरुराज ने सबों के प्रति सकारात्मक भाव व्यक्त करते हुए कहा कि सुदूर वन क्षेत्र में स्थित यह कॉलेज एक दिन निकट भविष्य में डीम्ड यूनिवर्सिटी बनेगा। नैक पियर टीम के चेयरपर्सन डॉक्टर सुधीर गव्हाने ने सील बंद रिपोर्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास को सौंपा। कॉलेज संस्थापक मधु कोड़ा ने कहा कि नैक पियर टीम के सभी सदस्य मधुर भाषी एवं सह्रदय हैं। श्रीमती गीता कोड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कॉलेज का नैक करवाना हम सबों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं थी लेकिन हमें लगता है कि कॉलेज परिवार की मेहनत जरुर रंग लाएगी। नैक टीम का यह दौरा सफल और सार्थक सिद्ध होगा। बैठक के अंत में मधु कोड़ा, श्रीमती गीता कोड़ा एवं प्राचार्य ने नैक पियर टीम का अभिवादन किया। बैठक में मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर कुलजिंदर सिंह ने किया।