Crime

जमशेदपुर: सड़क निर्माण स्थल से चोरी करते दो चोर रंगे हाथों पकड़े गए

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत केड़ो गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान चोरी का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह करीब 4 बजे ठेकेदार खुशहाल शर्मा ने सड़क निर्माण स्थल पर सेटरिंग प्लेट और जनरेटर चोरी करते हुए कुछ चोरों को देखा। चोर पिकअप वैन में सामान लोड कर भागने की कोशिश कर रहे थे। ठेकेदार ने तुरंत सुंदरनगर थाना प्रभारी को सूचना दी।

थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने दो युवकों, निखिल राज और आकाश वर्मा (दोनों परसुडीह थाना क्षेत्र के निवासी), को चोरी के सामान के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक भी जब्त की है।

हालांकि, चोरी में शामिल अन्य चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को सुंदरनगर थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। चोरी के सामान और पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Posts