रामगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी ढेर, दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: रामगढ़ जिले और हज़ारीबाग जिले के बॉर्डर कुज्जु में पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है। दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद है। मुठभेड़ रामगढ़ के कुजू में हुई है।दोनों जिले के एसपी मौके पर मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार,हज़ारीबाग के चरही पुलिस अपराधियों के पीछे लगी थी।वही सूचना मिलने के बाद रामगढ के कुज्जु पुलिस भी घेराबंदी में जुटी।इसी बीच चरही पुलिस से अपराधी का मुठभेड़ हो गया और मुठभेड एक अपराधी मारा गया है।अपराधी का नाम आलोक गिरोह के सरगना राहुल तुरी उर्फ आलोक है।आधिकारिक पुष्टि होना बांकी है।यह मुठभेड़ कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में हुई है।हजारीबाग और रामगढ़ दोनों जिले के एसपी मौके पर मौजूद हैं।पुलिस के अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद हैं।हालांकि अभी दोनो जिले के एसपी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
बताया जाता है कि मारा गया कुख्यात अपराधी राहुल तुरी राँची पुलिस का भी वांटेड था। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर राहुल ने आलोक गिरोह नाम का संगठन खड़ा किया था। राँची के बुढ़मू और खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई वारदातों को राहुल तुरी के द्वारा अंजाम दिया गया था।बुढ़मू में जब राहुल के द्वारा छापर बालू घाट पर हमला किया गया उसके बाद उसके खिलाफ इश्तहार जारी किया गया। इश्तहार जारी करने के विरोध में राहुल गिरोह के अपराधियों ने खलारी में खुलेआम तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था।अपडेट जारी है…