Crime

निर्दोष की हत्या कर जिम्मेदारी लेने वाला कुख्यात मारा गया…

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड :रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में हज़ारीबाग और रामगढ़ पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी उर्फ आलोक का एनकाउंटर कर दिया।वहीं एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक फरार हो गया। मुठभेड़ में मारा गया अपराधी और गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल और भारी संख्या में मोबाइल बरामद किया गया है।मुठभेड़ के बाद एनएचआरसी के नियमों का अनुपालन किया जा रहा है।मजिस्ट्रेट मौजूद हैं और उनकी देखरेख में अपराधी के शव को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हॉउस ले जाया जाएगा,जहां मेडिकल टीम मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफी कराते हुऎ पोस्टमॉर्टम करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ कुज्जु इलाके के मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है।इसी सूचना पर रामगढ़ एसपी ने इसकी जानकारी हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को दी।जिस जगह अपराधियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी वो दोनों जिले के बॉर्डर का इलाका था।इसके बाद अपराधियों का पीछा करते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार अपने स्पेशल टीम के साथ और हजारीबाग एसपी चरही थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे।इसी दौरान राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी उर्फ आलोक जी पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने रामगढ़ एसपी के स्पेशल पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद रामगढ़ एसपी की टीम घेराबंदी की।इसी बीच अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।रामगढ़ पुलिस औऱ हज़ारीबाग पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और ढेर हो गया।उसके बाद रामगढ़ एसपी की टीम ने फायरिंग जारी रखा इसी दौरान एक साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि एक जंगल की फरार हो गया।

बताया जाता है कि राहुल तुरी उर्फ आकाश उर्फ आलोक जी इन दिनों रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस के साथ साथ राँची पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसने रामगढ़, हजारीबाग और राँची जिले में अपना साम्राज्य बनाने के लिए कई घटना को अंजाम दिया था।साथ ही साथ कई निर्दोष की हत्या भी कर चुका है। बीते दिनों उरीमारी के सीसीएलकर्मी सह विस्थापित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी जिम्मेवारी भी ली थी।उसके बाद उसने कोयला क्षेत्र के कुछ जो इस घने जंगल में अपना डेरा जमाये रखा था। अलग-अलग मोबाइल और अलग-अलग नंबरों से ठेकेदारों और व्यवसाईयों को धमकी देकर लेवी वसूलता था और उसकी बात नहीं मानने पर घटना को अंजाम देता था।वहन मूल रूप से वह लातेहार का रहने वाला था। उस पर रामगढ़, हजारीबाग और राँची जिले के कई थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने इस घटना के सम्बंध में कहा कि मारा गया अपराधी काफी खूंखार था। हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी उर्फ आलोक जी मुठभेड़ में मारा गया।अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश जी पर ढाई दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं वह अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह चलाता था।आकाश तुरी ने दो दिन पहले उरीमारी थाना क्षेत्र के विस्थापित नेता सह सीसीएल कर्मी संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या की थी।उसकी जिम्मेवारी भी ली थी।

इसके बाद से रामगढ़ पुलिस और रामगढ़ पुलिस लगातार टेक्निकल टीम की मदद से उसे तलाश रही थी।इसी बीच आज शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि जिले के कुजू क्षेत्र में मुरपा बस्ती के मांझी टोला बस्ती के पीछे घने जंगलों में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं। इसकी सूचना हज़ारीबाग पुलिस को साझा करते हुए दोनों जिला की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर घटना स्थल पहुंची।पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने अपनी जान की रक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें राहुल तुरी मारा गया,जबकि आकाश करमाली को धर दबोचा गया। वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा।

 

एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने युवा वर्ग से ऐसे अपराध में शामिल नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपराध का अंजाम एनकाउंटर है, जिसके तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है, वह झारखण्ड या रामगढ़ छोड़ दे वरना उसका यही हश्र होने वाला है। इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल और एक झोला मोबाइल बरामद किया गया है, जो कि क्षेत्र में ठेकेदारों और व्यवसायियों को डराने धमकाने के लिए इस्तेमाल में अपराधी लाते थे।

Related Posts