Regional

14 वर्षीय नाबालिक लापता, थाने में की लिखित शिकायत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड ।गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाटा हाटिंग के रहने वाले करण हारों की 14 वर्षीय नाबालिक लड़की लापता होने की लिखित शिकायत सोमवार सुबह 11 बजे गुवा थाना में नाबालिक लड़की के पिता ने किया है। लिखित शिकायत में कहा गया है कि मेरी बेटी ममता होरो जिसकी उम्र 14 वर्ष है। वह बीते 8 जनवरी बुधवार को बड़ाजामदा में लगने वाले बाजार हाट करने के लिए अपने नाना और नानी के साथ गुवा से सेल की बस से निकला था।

और बड़ाजामदा पहुंचकर अपने नाना से मोबाइल फोन लेकर गेम खेलते खेलते अपने नाना नानी के साथ बिछड़ गयी। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला।

उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। आखिर थक हार कर आज सोमवार को गुवा थाना में गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराया है।

Related Posts