Regional

गुवा स्थित जाटाहटिंग मे मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू मां प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।गुवा स्थित जाटाहटिंग मे मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू मां प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई । क्षेत्र की कन्याओं ने दूसू माता प्रतिमा की पूजा अर्चना कर लंबी उम्र के लिए कामना और घर परिवार में सुख शांति व खुशहाली के लिए कामना की। मकर संक्रांति के अवसर पर पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

16 जवानरी को संगीत प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें सभी वर्ग के लिए भाग ले सकते है । इस मौके पर दीनबंधु, सौमारी तिर्की ,

गंगाराम गोप , विष्णु दास, शिव नायक, सावित्री देवी, दिनेश तांती, संध्या पान, कमलेश मिश्रा, सोनाराम बालमुच , सोनू गोप , राज तिर्की , पंचू लोहर आदि थे ।

Related Posts