सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर स्कूली बच्चों को परेड का प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति ने दी ।
इस अवसर पर पर स्कूली बच्चों ने परेड से जुड़े हुए सभी निर्देशों का प्रशिक्षण बच्चो के दिया लगा।
बच्चों के सुंदर एवं आकर्षक परेड ने सभा में एक नया उत्साह भर दिया ।इस अवसर पर प्राचार्य शिवनारायण सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस का एक अलग ही महत्व है ।जिसमें बच्चों को पूरे मन से अपनी भागीदारी निभानी चाहिए । उन्होंने बच्चों को बताया कि गणतंत्र दिवस अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है । हमें एक नई दिशा और प्रेरणा देता है । गणतंत्र दिवस का महत्व सिर्फ संविधान के लागू होने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिन हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की भी याद दिलाता है, जिन्होंने अपने संघर्षों और बलिदानों के जरिए हमें स्वतंत्रता दिलाई । मौके पर शिक्षक कर्ण सिंह आर्य, एसके पाण्डेय,
ललित मोहन, अभय कुमार, मौमिता मजुमदार मौसभी दास मजुमदार, आशीष कु झा, नित्यानंद भक्त, किशोर झा व अन्य का अग्रणी योगदान रही।