Regional

सारंडा गाँव के विभिन्न क्षेत्रों में टुसू पर्व पूरे श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।सारंडा गाँव के विभिन्न क्षेत्रों  मे टुसू पर्व पूरे श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया गया।ग्रामीणों के द्वारा दोदारी गांव के साथ-साथ सलाई में टुसू पर्व के अवसर पर युवक एवं युवतियों को नृत्य गीत में शामिल देखा गया ।

इस अवसर पर सलाई गांव मे आयोजित टुसू पर्व के अवसर पर गांव के महिलाओं को सुंदर एवं आकर्षक परिधान मेंपूजा करते एवं नृत्य गीत में शामिल देखा गया ।मौके पर गांगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड के पंचपरगना का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है।

यह जाड़ों में फसल कटने के बाद 15 दिसंबर से लेकर मकर संक्रांति तक लगभग एक महीने तक मनाया जाता है। टूसू का शाब्दिक अर्थ कुंवारी है। वैसे तो झारखंड के सभी पर्व-त्योहार प्रकृति से जुड़े हुए हैं, लेकिन टुसू पर्व का महत्व कुछ और ही है।

 

मौके पर स्थानीय गॉव के

मंगल कुम्हार,श्याम सुरीन,संन्नी,बबली कुमारी, संजू दास, नीलम दास, राजा हुरद

नंद कुमार, रीता सांडिल व अन्य कई देखे गए ।

Related Posts