अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरकर भागता दिखा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
मुंबई:54 साल के अभिनेता सैफ अली खान पर चोरी के मकसद से घर में दाखिल हुए शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. टाइट सिक्योरिटी के बावजूद सैफ पर हुए इस हमले को लेकर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में कई सवाल लोगों के मन में खड़े कर दिए हैं. सेलेब्स को जहां सुरक्षा की चिंता सता रही है तो वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में कई तरह के सवाल लोगों के मन में खड़े हो रहे हैं. वहीं, मुंबई पुलिस के शक के दायरे में सैफ के घर में काम करने वाले हाउस हेल्प भी हैं.
बुधवार की देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ. चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. जिसके बाद आनन-फानन में एक्टर को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक्टर की सर्जरी हुई. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर है. लेकिन इस घटना ने उनके परिवार से लेकर फैंस को चौंका दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. स्पेशल टीम का गठन भी हो गया है. इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. चलिए बताते हैं सैफ अली खान पर हुए हमले में लगातार क्या अपडेट सामने आ रहे हैं.
मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सैफ पर जिस चोर ने अटैक किया था उसकी पहली फोटो सामने आ गई है. इस तस्वीर में चोर सीढ़ियों से जाता हुआ स्पॉट हुआ.
पुलिस ने कहा कि हमले के बाद घुसपैठिये ने भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. सामने आई क्लिप में वह छठी मंजिल पर दिखाई दिया था. उसने घुसने के लिए इमरजेंसी रास्ते का इस्तेमाल किया था।
फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत एकत्रित कर रवाना हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है. इस संबंध में डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि हम इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमें रात लगभग दो बजे सूचना मिली थी कि एक चोर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया, इसके बाद हम फौरन मौके पर पहुंचे. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। लेकिन, अभिनेता फिलहाल अस्पताल में हैं.
सैफी अली खान का हेल्थ अपडेट देते हुए लीलावती अस्पताल ने ऑफिशियल बयान जारी किया है. फिलहाल एक्टर की सर्जरी पूरी हो गई है. उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है.एक्टर को दो गहरी चोट आई है. डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा भी निकाला है. फिलहाल सैफ पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं.
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब पुलिस का बड़ा बयान सामने आ चुका है. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले मुख्य आरोपी की पहचान हो चुकी है. 10 टीम इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फायर एस्केप के रास्ते में घुस गया था.