Crime

भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

महाराष्ट्र:पुणे-नासिक हाइवे पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

 

एजेंसी के अनुसार, यह घटना पुणे-नासिक हाइवे पर सुबह करीब 10 बजे नारायणगांव के पास हुआ. यहां एक टेम्पो ने मिनी वैन को पीछे से टक्कर मार दी. इससे वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई. पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि मिनी वैन नारायणगांव की ओर जा रही थी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बस से जा भिड़ी. इस हादसे में मिनी वैन में सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा काफी भयावह था. घटना में मिनी वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें फंसे लोगों को निकालने में काफी मुश्किलें आईं. पुलिस और राहत दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

नारायणगांव के आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने कहा कि अभी तक सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.

Related Posts