पोटका: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पोटका थाना क्षेत्र के टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। तेतला गांव के शंभु सरदार और बीरबल सरदार तथा रंगामाटिया गांव के राजा सरदार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजनगर प्रखंड के काटंगा से फुटबॉल खेलकर घर लौट रहे थे।
लौटने के दौरान पावरु पहाड़ के समीप बस को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पोटका पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया।
एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शंभु सरदार और राजा सरदार को गंभीर हालत में रिम्स, रांची रेफर किया गया। रिम्स ले जाने के दौरान शंभु सरदार ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि राजा सरदार की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गई। तीसरा युवक, बीरबल सरदार, फिलहाल खतरे से बाहर है और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
इस हादसे में दो युवकों की मौत से तेतला और रंगामाटिया गांव में शोक का माहौल है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पोटका पुलिस ने ट्रक की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।