Crime

लोहरदगा के LBS हाई स्कूल में 15 कंप्यूटर की चोरी, गैस कटर से गेट काट घटना को दिया अंजाम*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:* लोहरदगा के +2 लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल भंडरा से चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर 15 कंप्यूटर चोरी कर लिए हैं। मामले को लेकर प्रभारी प्रिंसिपल अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने विद्यालय में लगे लेनोवो आइसर कंपनी के 15 कंप्यूटर सेट के अलावे कंप्यूटर में लगे सीपीयू, बैटरी, इनवर्टर और 4 प्रिंटर की चोरी की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मौके पर कहा कि चोरों ने दिवार काटकर और गैस कटर का इस्तेमाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जो भी घटना में शामिल है जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Related Posts