सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, चार होमगार्ड जवान घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित सोनारी थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास शुक्रवार शाम अतिक्रमण हटाने पहुंची टाटा स्टील लैंड विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव कर दिया। इस हमले में टाटा स्टील लैंड विभाग के अधिकारियों के साथ गए चार होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पिंटू कुमार, रौशन कुमार, श्रवण कुमार और गुलशन कुमार भारती शामिल हैं।
पथराव की वजह से टाटा स्टील लैंड विभाग की टीम और होमगार्ड जवानों को घटनास्थल से लौटना पड़ा। बाद में घायलों को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया।
घायल जवानों ने बताया कि वे टाटा स्टील लैंड विभाग की टीम के साथ सोनारी साईं मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने गए थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अचानक हमला बोलते हुए पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना को लेकर सोनारी थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें टाटा स्टील लैंड विभाग से अतिक्रमण हटाने की कोई सूचना नहीं दी गई थी, और न ही पथराव की कोई शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।