Crime

लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय भंडरा से हुई 15 सेट कंप्यूटरों की चोरी ।

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:लोहरदगा स्थित भंडरा ,लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय भंडरा से 15 सेट कंप्यूटर की चोरी बीते रात कर ली गई है।इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार के द्वारा भंडरा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। भंडरा पुलिस के द्वारा इस मामले की अनुसंधान की जा रही है।घटना के बारे में प्रधानाध्यापक अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि आईसीटी रूम में लगा 11 कंप्यूटर सेट एवं अन्य चार कंप्यूटर सेट, तीन प्रिंटर, छः बैटरी, एक मॉनिटर की चोरी चोरों ने की है ।

विद्यालय का चैनल एवं ताला काटकर चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है ।समाचार संप्रेषण तक विद्यालय में लगे सीसीटीवी की जांच नहीं की गई थी। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है ।

प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया सीसीटीवी कैमरा बिजली नहीं रहने के कारण नहीं खोला जा सका है।कंप्यूटर सेट की चोरी होने से विद्यालय में स्मार्ट क्लास चलाने में समस्या होगी छात्रों को अब स्मार्ट क्लास का लाभ नहीं मिल पाएगा।

Related Posts