Regional

अधिवक्ता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन  अनुभव और ज्ञान दो अलग अलग विषय है :राजकमल मिश्रा (पीडेजे )

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:लोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा, पीडीजे राजकमल मिश्रा, प्रधान न्यायधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष, मेंबर झारखंड स्टेट बार काउंसिल संजय कुमार विद्रोही, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ डा प्रमोद कुमार पुजारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, लोक अभियोजक, अधिवक्तागण, अधिवक्ता लिपिक आदि उपस्थित थे। वहीं सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता किशन साहू, राकेश अखौरी, अब्दुल रब, अनूप राय, राज ललित प्रसाद, नवल किशोर अग्रवाल, देवाशीष कार, चंद्र प्रकाश पाठक, जमील अख्तर, अजय कुमार मित्तल और भोले शंकर वर्मा को बुके, शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं वनांचल कला मंडली द्वारा पारंपरिक नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में झारखंड स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष श्री राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार को गंभीरता से कदम उठाना चाहिए। वहीं अधिवक्ता कॉलोनी की भी मांग की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो पेंशन योजना अधिवक्ताओं के लिए लाया गया है उसकी राशि बढ़ाई जानी चाहिए ताकि कमजोर अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एकेडमी डेवलपमेंट प्रोग्राम होना चाहिए ताकि अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। पीडीजे राजकमल मिश्रा ने कहा कि अनुभव और ज्ञान दो अलग-अलग विषय है। अनुभव समय के साथ अर्जित करते है। अपने अनुभव को अपने तक सीमित नहीं रखें बल्कि इसे अन्य के साथ साझा करें ताकि इसका लाभ सभी को मिले। मेंबर झारखंड स्टेट बार काउंसिल श्री संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि वरीय अधिवक्ता बरगद के पेड़ के समान है।

जिसके साये में हम फल फूल रहे हैं। यह अपने आप में मिशाल है। कहा कि कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारियों का शामिल होना बताता है कि ये एक दूसरे के पूरक हैं। कहा कि बेंच को कभी दिक्कत होने पर संघ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार रहेगा। कहा कि अपने वरीय अधिवक्ताओं के साथ रहकर कनीय अधिवक्ता सीखने का काम करें।

वहीं उन्होंने अधिवक्ताओं का हेल्थ इंश्योरेंस, पेंशन कम से कम बीस हजार रुपए, बजट में अधिवक्ताओं के लिए प्रावधान की बात कही। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार पुजारी ने कहा कि अधिवक्ताओं को सम्मानित कर संघ गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं नए अधिवक्ताओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे नए अधिवक्ताओं को अपना जौहर दिखने का अवसर मिलेगा। नए अधिवक्ता अपनी प्रतिभा पेश करे। कहा कि संघ कई कल्याणकारी कार्य करता रहा है। आगे भी करता रहेगा। वहीं मंच संचालन संघ के प्रशासनिक सचिव लाल धर्मेंद्र देव ने किया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव ने की।

Related Posts