ब्रेकिंग न्यूज:कुंभ मेले में चौथी बार आगजनी, बड़ा हादसा टला
न्यूज़ लहर संवाददाता
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज जिले में चल रहे कुंभ मेले के दौरान एक सप्ताह के भीतर चौथी बार आगजनी की घटना सामने आई है। 15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ मेले के सातवें दिन, रविवार को सेक्टर 15 में लगे शिविरों में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते तंबुओं के शहर में हड़कंप मचा दिया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
सेक्टर 15 में लगी आग, टला गैस सिलेंडरों का विस्फोट
रविवार को सेक्टर 15 में शिविर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। टेंट में रखे कपड़ों और अन्य सामान ने आग पकड़ ली, जिससे आसपास के टेंट भी चपेट में आ गए। वहीं, शिविर में दर्जनों गैस सिलेंडर रखे हुए थे। अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता, तो सिलेंडरों में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो सकता था।
आग का कारण अभी अज्ञात
घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
एक सप्ताह में चौथी आगजनी की घटना
कुंभ मेले में आगजनी की यह चौथी घटना है। पहली घटना शाही स्नान से एक दिन पहले हुई थी, जब दिगंबर अनी अखाड़े में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। दूसरी घटना 16 जनवरी को स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में हुई, जब भंडारे के दौरान आग लग गई थी। तीसरी घटना शनिवार को सेक्टर 13 के प्रयागवालसभा पंडाल में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। अब चौथी घटना रविवार को सेक्टर 15 में हुई, जिसने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन सतर्क, लेकिन चिंतित
लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से पुलिस और प्रशासन सतर्क है। प्रयागराज मेला पुलिस ने बताया कि समय रहते आग को बुझा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल कुंभ मेले में अग्निकांड रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन अब इन घटनाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहा है।