Crime

डिवाइडर से टकरायी KTM बाइक,एक की मौत,एक गंभीर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात रिंगरोड के राजाउलातू पुल के समीप तेज रफ्तार केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराकर सड़क के नीचे गड्ढे जा गिरा।इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।मृतक की पहचान अजय टोप्पो (20 वर्ष) के रूप में हुई है।घायल युवक का नाम अनमोल तिर्की है, जो रामपुर सरजोमडीह, नामकुम का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार,घटना देर रात रिंगरोड में हुई है।लेकिन दुर्घटना कब हुई किसी को पता नहीं चला है।सुबह जब लोगों ने एक बाइक सड़क किनारे देखा तो नजदीक गया तो दो युवक पड़ा था जिसमें एक कि मौत हो गई थी।

जबकि दूसरा घायल पड़ा था।स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts