Crime

लातेहार में सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, एक ड्राइवर की मौत; शव हाइवा में फंसा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:* लातेहार जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। बारियातू थाना क्षेत्र के बरनी यादव पेट्रोल पंप के पास एनएच-22 पर दो हाईवा में टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान केरेडारी निवासी मोहम्मद सोहैल अंसारी के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।

जिसे बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों परखच्चे उड़ गये। सोहैल का शव हाईवा में फंस गया था। जिसे जेसीबी और हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, एक हाईवा केडी पांडु से कोयला लेकर टोरी साइडिंग जा रहा था, जबकि दूसरा वाहन टोरी साइडिंग से खाली होकर केडी की ओर लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ।

Related Posts