जमशेदपुर: चंद्रवाती अपार्टमेंट में 20 लाख की चोरी, सीसीटीवी खराब होने से जांच में बाधा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ईमामबाड़ा के पास स्थित चंद्रवाती अपार्टमेंट में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर घर में रखे करीब 15 से 20 लाख के गहने और 50 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई, जब फ्लैट मालिक और राशन दुकानदार समीम खान अपनी पत्नी के साथ दुकान गए हुए थे।
चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला कटर से काटकर प्रवेश किया और अलमारी के लॉकर को तोड़कर गहने और नकदी चुरा ली। चोरी की इस वारदात के बाद समीम खान और उनके परिवार ने बताया कि अपार्टमेंट में लगा सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब है। इसकी शिकायत बिल्डर से की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
पुलिस को घटनास्थल से चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए उपकरण—कटर और बड़ा स्क्रू ड्राइवर—मिले हैं, जिन्हें वे जल्दबाजी में छोड़ गए। पुलिस इन उपकरणों को जब्त कर जांच में जुट गई है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरा खराब होने और बिल्डर की लापरवाही के चलते अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो गई है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।