Regional

अल्पसंख्यक कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती के लिए बैठक आयोजित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। आज कांग्रेस भवन, चाईबासा में अल्पसंख्यक कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव असरफुल होदा ने की, जबकि जिला प्रभारी मोहम्मद हसनैन आलम, जैतून जोन, और कख्तर अली विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए हसनैन आलम ने बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के निर्देशानुसार पूरे झारखंड प्रदेश की सभी जिला कमिटियों को भंग कर दिया गया है। अब प्रत्येक जिले से तीन जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम मांगे जा रहे हैं, ताकि एक सक्षम और जुझारू जिलाध्यक्ष का चयन किया जा सके। उनका उद्देश्य है कि अल्पसंख्यक कांग्रेस को प्रखंड, नगर, जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक और अधिक मजबूत बनाया जाए।

जिला प्रभारी जैतून जोन ने बैठक में जोर देकर कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस को जनसमस्याओं के समाधान के लिए गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के हित और अधिकारों के लिए कांग्रेस का योगदान निरंतर जारी रहेगा।

 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस जिला कमिटी हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय के हितों और अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

 

बैठक में प्रमुख रूप से तस्लीमा मल्लिक, चाईबासा नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकू सवैया, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, पूर्व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष तौहीद आलम, पूर्व अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, बुलु दास, मोहम्मद मुस्लिम, नगर कांग्रेस के सुभाष तुरी, विजय सिंह, राहुल महतो समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को अधिक प्रभावशाली और मजबूत बनाना तथा अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों को प्राथमिकता देना रहा।

Related Posts