Law / Legal

पवन ठाकुर बने सुंदरनगर के नए थाना प्रभारी, विधि-व्यवस्था सुधारने का दिया आश्वासन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में एसआई पवन ठाकुर को सुंदरनगर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले इस पद पर शंकर कुशवाहा कार्यरत थे, जो अब ट्रेनिंग पर चले गए हैं। पवन ठाकुर को बागबेड़ा थाने से स्थानांतरित कर इस पद पर नियुक्त किया गया है।

 

थाना क्षेत्र का लिया जायजा

पवन ठाकुर ने प्रभार ग्रहण करने के तुरंत बाद अपने मातहतों के साथ बैठक की और थाना क्षेत्र की जानकारी ली। उन्होंने पूर्व में हुए मुख्य मामलों की समीक्षा भी की। उनके प्रभार संभालने के बाद क्षेत्र के लोग बधाई देने थाने पहुंचने लगे।

विधि-व्यवस्था में सुधार का आश्वासन

नए थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने का आश्वासन दिया और जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

पवन ठाकुर के नियुक्ति के साथ ही क्षेत्र के लोगों को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की उम्मीद है।

Related Posts