Regional

जमशेदपुर में 20वें विशाल टुसू मेले का आयोजन, आदिवासी संस्कृति की झलक ने मोहा मन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के गोपाल मैदान में झारखंड वासी एकता मंच की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी 20वें विशाल टुसू मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। एक से बढ़कर एक आकर्षक टुसू प्रतिमाएं और 100 फीट से ऊंचे चौड़ल मेले की शोभा बढ़ा रहे थे।

सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में समितियों के साथ आए कलाकारों ने ढोल, नगाड़ा और मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 

टुसू और चौड़ल की भव्यता को लेकर आयोजकों ने प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। विजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, ताकि आदिवासी संस्कृति और उसकी धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जा सके।

हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने मेले का आनंद लिया और इस आयोजन को आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया।

Related Posts