Crime

_भोजपुर में छात्र को मारी गोली, क्रिकेट खेलने के दौरान बदमाशों ने पीछे से की फायरिंग_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार:भोजपुर जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान की है, जहां मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे छात्र और ठेकेदार पुत्र को गोली मार दी.

भोजपुर में छात्र को मारी गोली: इसके बाद परिजनों द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

“खेल मैदान में मैं क्रिकेट खेल रहा था. 3 की संख्या में आये बदमाशों ने पीछे से पकड़कर गोली मार दी. उनमें से 2 लोगो को मैं पहचानता हूं. तीसरा कौन था मैं नहीं जानता. मेरा किसी से कोई विवाद नहीं था.”- सिद्धार्थ कुमार, जख्मी छात्र

क्रिकेट खेलने के दौरान मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव वार्ड नंबर 7 निवासी सुरेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार है. युवक स्नातक का छात्र है. वहीं जब इस सम्बंध में गीधा थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की तो उनके एक अधिकारी ने फोन उठाकर बताया कि थानाध्यक्ष उमुस सलमा मैडम क्षेत्र में निकली हुई हैं. फोन यही रह गया है.

“एक जख्मी हालत में लड़का आया है. उसके छाती में गोली लगी है. खून काफी बह गया था. हमलोगों ने उपचार कर दिया है. फिलहाल बिल्डिंग रुका हुआ है. अभी पेशेंट की हालत स्टेबल है.”- डॉ. विकास सिंह, चिकित्सक

 

“आपसी विवाद में गोली चली है. जख्मी का फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस छानबीन कर रही है.”- रंजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ-2

Related Posts