गिरिडीह: तेज रफ्तार सफारी ने अंचलाधिकारी के वाहन को मारी टक्कर, पांच लोग घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार सफारी एसयूवी ने अंचलाधिकारी के वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों वाहन सड़क से नीचे खेत में जा गिरे, जबकि सफारी वाहन पलट गया। हादसे में अंचलाधिकारी के वाहन में सवार गार्ड, चालक और सफारी वाहन में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी का वाहन फ्यूल लेने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। वाहन में अंचल का गार्ड भी मौजूद था। इसी दौरान जामताड़ा की ओर से तेज गति से आ रही सफारी एसयूवी ने पीछे से टक्कर मार दी।
घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।