Regional

नवनिर्माण मकान का छज्जा गिरने से दो दबे एक की मौत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।लोहरदगा जिला स्थित भंडरा थाना क्षेत्र के बीटपी गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से दो युवक दब गए हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया पूरी घटना क्षेत्र के ग्राम बीटपी की है जहां बुधवार 11 बजे नव निर्माण एक मकान का छज्जा भर भराकर गिर गया

 

जिसमें 42 साल के चंपा उरांव और 40 साल के राजू उरांव दब गए जिसे आनन फानन में लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला वो लोग उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लेकर आए,

जहां डॉक्टरों ने चंपा उरांव को मृत घोषित कर दिया वही शंकर की हालत गंभीर बनी हुई है जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है।

Related Posts