आईआईटी बाबा का बड़ा दावा: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बारे में बड़ी भविष्यवाणी, जाने क्या है भविष्यवाणी…..
न्यूज़ लहर संवाददाता
प्रयागराज: महाकुंभ में इस बार आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभय सिंह काफी चर्चाओं में हैं। उन्हें आईआईटी बाबा कहकर बुलाया जा रहा है। अब उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बारे में बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ भविष्य में प्रधानमंत्री बनेंगे, जबकि पीएम मोदी राष्ट्रपति होंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान आईआईटी बाबा से पूछा गया कि अगले महाकुंभ में क्या वे शामिल होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अगले महाकुंभ तक तो पता नहीं क्या क्या हो जाएगा। अपना काम पेड़ लगाना है, फल जिसे खाना होगा, खाएगा। एक आर्टिस्ट आया था और पूछा कि आप क्या बनाते हैं तो मैंने बताया कि यह सृष्टि बनाई है। यह मेरी आर्ट है।
दस साल बाद वह कहां होंगे तो इस पर उन्होंने कहा, ”मैं किंग ऑफ वर्ल्ड (दुनिया का राजा) बनने वाला हूं। यह दुनिया के सर्टिफिकेट से नहीं, बल्कि महादेव के सर्टिफिकेट से बनूंगा। कोई आदमी या पार्टनर नहीं चाहिए अब। नाटक करने का समय खत्म हो गया है। भगवान को जरूरत भी नहीं है किसी चीज की।”
उन्होंने कहा कि मैं मैसेंजर ऑफ गॉड नहीं हूं, बल्कि भगवान हूं। जहां पर देवी का सम्मान नहीं है, वह सभ्यता कभी भी ऊपर नहीं जा सकती है। आज के समय में नारी नारी को ही खा रही है। वह सिर्फ भेष ही नारी का लेकर बैठी है। कपड़ों से बरगला रहे हैं सब, लेकिन अंदर नहीं देख रहे। यह शरीर भी तो एक कपड़ा ही है। वहीं, महाकुंभ का मजाक बनाने वाले, सामानों में थूकने वालों को बाबा ने जवाब दिया कि तुम लोगों का विनाश निश्चित है। पूरी सिविलाइजेशन खत्म।