Crime

उज्जैन: साले ने जीजा और भतीजे को जहर देकर मार डाला, खुद भी किया जहर का सेवन, वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्य प्रदेश : उज्जैन से एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक साले ने अपने जीजा और भतीजे को जहर देकर उनकी हत्या कर दी और खुद भी जहर पी लिया। आरोपी ने शराब में जहर मिलाने का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो अब वायरल हो गया है।

जहर देकर की हत्या

 

ग्राम सरवाना निवासी अरुण चंद्रवंशी, उसका भतीजा रामप्रसाद और साला बंटी शुक्रवार रात उज्जैन के पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे शराब पीने गए। इसी दौरान बंटी ने शराब में जहर मिला दिया। रामप्रसाद ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बंटी ने किसी की परवाह नहीं की और जहर मिलाकर तीनों ने शराब पी।

शराब पीने के बाद सभी घर लौट गए। अरुण और रामप्रसाद की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं, आरोपी बंटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

 

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट

 

घटना से पहले बंटी ने शराब में जहर मिलाते हुए वीडियो बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में उसने लिखा, “मोहब्बत की वजह से ये दिन देख लो आप।” इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया।

 

प्रेम प्रसंग या पारिवारिक विवाद?

 

मृतक अरुण के भाई विनोद ने बताया कि अरुण की पत्नी तारा चाहती थी कि वह उज्जैन में रहे, जबकि अरुण गांव में रहना चाहता था। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि अरुण पर पहले ताजपुर की एक युवती को भगाने का आरोप था, जिसकी शनिवार को पेशी होनी थी।

पुलिस जांच में जुटी

 

चिमनगंज थाना पुलिस ने इस घटना में आरोपी बंटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है, और पुलिस ने मामले में हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।

Related Posts