हजारीबाग एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव को 6 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:हजारीबाग जिले में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईचाक प्रखंड के अलौंजा खुर्द पंचायत के सचिव रामेंद्र कुमार को 6 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव ने एक लाभार्थी से मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की थी। लाभार्थी ने इस बारे में हजारीबाग एसीबी में शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने एक सुनियोजित योजना बनाई और जाल बिछाया। जैसे ही सचिव ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार पंचायत सचिव रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के होहद गांव के रहनेवाला है. उसके खिलाफ एसीबी हजारीबाग प्रमंडलीय थाना में प्राथमिकी(कांड संख्या 2-2025) दर्ज कर उसे जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया गया है।