Regional

पोटका में 15 लाख रुपये की कॉपर लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना अंतर्गत हाता बिजली उपकेन्द्र में 18 जनवरी 2025 की रात को हुई 15 लाख रुपये मूल्य की कॉपर लूट का पुलिस ने 12 दिनों में खुलासा कर दिया है। इस लूट के दौरान विद्युत कर्मचारियों को बंदी बना कर ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटा गया और लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का कॉपर लूट लिया गया था।

पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा ने बताया कि इस घटना को 10-11 अपराधियों ने अंजाम दिया था। पोटका थाना काण्ड सं. 05/2025, दिनांक 19.01.2025, धारा 310(2) भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 

पुलिस ने अनुसंधान के दौरान मानव और तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए घटना में शामिल अज्ञात अपराधियों की पहचान की। उनकी अपराधिक गतिविधियों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अपराध का खुलासा किया। इस मामले में 6 आरोपी— अभिषेक कुमार यादव, रवि कुमार यादव, साधुचरण तुबिड, सागर तुबिड, सिदयु पुरती और शंभु पुरती को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपने अपराध स्वीकार किए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई लगभग 40 किलो कॉपर कॉइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है, और पुलिस छापेमारी कर रही है ताकि उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Related Posts