हैदरनगर हत्या कांड का खुलासा, मुख्य अभियुक्त मुम्ताज अहमद गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला स्थित हैदरनगर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का पलामू पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ आरोपी को जपला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
हत्या की वारदात
31 जनवरी 2025 को हैदरनगर बाजार स्थित प्रमोद मेडिकल के पास बरेवा टोला बहेरवाखाड निवासी मो० इमामुद्दीन (50 वर्ष, पिता- जमालुद्दीन अंसारी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। इस मामले में हैदरनगर थाना में कांड संख्या-10/2025, धारा 103(1) भा.द.वि. तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त की पहचान कर ली।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्वीकारोक्ति
मुख्य आरोपी मुम्ताज अहमद उर्फ लड्डू (36 वर्ष, पिता- स्व. मो. हसन अहमद, निवासी- हैदरनगर ब्रह्म स्थान के पास) को जपला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक मो० इमामुद्दीन द्वारा उसके खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने और धमकाने के कारण उसने इस हत्या को अंजाम दिया।
जब्त सामानों की सूची
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की:
1. 7.65 एमएम की एक देशी पिस्टल
2. दो मैगजीन और 7.65 एमएम की 08 जिंदा गोलियां
3. नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन
4. हत्या के समय पहना गया मरून रंग का जैकेट, खून लगा पैंट और जूते
5. अन्य दस्तावेज
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे:
एस. मोहम्मद याकूब (भा.पु.से.), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद
राजीव रंजन, परि. पु. उपा., पलामू
थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी
इसके अलावा, हुसैनाबाद अनुमंडल के सभी थाना के सशस्त्र बल भी इस छापेमारी में शामिल थे।
जनता से पुलिस की अपील
पलामू पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे समाज में कानून-व्यवस्था बनी रहेगी और अपराधियों पर लगाम कसी जा सकेगी।