जमशेदपुर: गैरेज में सो रहे मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 बालिगुमा स्थित रीवा होटल के पास गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर (35 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे उसके सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं।
10 साल से करता था गैरेज में काम
शाहिद कमर मूल रूप से धनबाद के बलियापुर का रहने वाला था। वह पिछले 10 वर्षों से अलग-अलग जगह घूमकर गाड़ियों की मरम्मत का काम करता था। वर्तमान में वह नारोज खान के गैरेज में काम कर रहा था और वहीं पर रहता था।
खून से लथपथ मिला शव
रविवार सुबह जब गैरेज के अन्य कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने शाहिद को खून से लथपथ पड़ा पाया। उन्होंने तुरंत एमजीएम थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजी कुत्तों और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की और जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए।
हत्या का शक, चोरी के प्रयास का अंदेशा
पुलिस को आशंका है कि किसी ने गैरेज में चोरी करने की कोशिश की होगी और शाहिद ने उसे पहचान लिया होगा। इसी कारण अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शाहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हत्यारे कौन हैं और हत्या के पीछे की असली वजह क्या है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।