Crime

सड़क हादसे में कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में रविवार देर रात जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव के समीप एक सड़क दुर्घटना में कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक अन्य साथी भोलटू गंभीर रूप से घायल हो गया। भोलटू का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

 

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 1:30 बजे रोहित मिश्रा अपनी स्विफ्ट कार से जमशेदपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कदमा मरीन ड्राइव पर उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी भोलटू गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

हादसे की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने रोहित मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल भोलटू का इलाज जारी है।

 

कुख्यात अपराधी था रोहित मिश्रा

 

रोहित मिश्रा जमशेदपुर के कई चर्चित आपराधिक मामलों में संलिप्त था। वह सुजय नंदी हत्याकांड, दीपक मुंडा हत्याकांड, मोनी दास हत्याकांड और जमशेदपुर के सोनारी इलाके में एक युवक की हत्या का नामजद अभियुक्त था। छह माह पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।

संतोष थापा गिरोह से था जुड़ाव

 

रोहित मिश्रा कुख्यात अपराधी संतोष थापा गिरोह से जुड़ा हुआ था। पुलिस अब इस सड़क दुर्घटना के पीछे की अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है। फिलहाल, भोलटू से पूछताछ के लिए पुलिस अस्पताल में निगरानी बनाए हुए है।

 

शहर में अपराधियों के बीच हलचल

 

इस घटना के बाद जमशेदपुर में अपराधियों के बीच हलचल मची हुई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह सड़क हादसा किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं था। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और रोहित मिश्रा के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

Related Posts