Crime

कुख्यात राहुल सिंह के पांच शूटर धराये, टारगेट में थे ये भाजपा नेता*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:* लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिले एक इंफॉर्मेशन पर की गयी कार्रवाई ने रविवार को भाजपा नेता मुकेश सिंह की जान बचा ली। वहीं, मुकेश सिंह की हत्या करने के इरादे से जुटे पांच पेशेवर शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके नाम बिलेंद्र गंझू, मुन्ना गंझू, उमेश गंझू, दिलीप उरांव और बिकास साव बताये गये। सभी कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह के इशारे पर काम करते हैं। उनके पास से 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, इसी पिस्टल की 11 पीस गोलियां और तीन मैगजीन, दो देशी कट्टा, देशी कट्टा की दो गोलियां, सात मोबाइल फोन और दो पल्सर बाइक जब्त की गयी है। इन सभी को लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के जोगियाडीह इलाके से दबोचा गया है।

पुलिस को दिये अपने बयान में धराये बदमाशों ने खुलासा किया कि वे लोग भाजपा नेता मुकेश सिंह की हत्या करने पहुंचे थे। सारी प्लानिंग कर ली गयी थी। बस उसे अंजाम देना था।

इन लोगों ने राज खोला कि पहले भी मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग करने और कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी करने में ये लोग शामिल थे। वहीं, राहुल सिंह के इशारे पर रंगदारी भी वसूलते थे।

Related Posts