Regional

आजादनगर में एनसीपी पार्टी की बैठक संपन्न, अल्पसंख्यक बच्चों की शिक्षा पर हुई चर्चा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर स्थित आजादनगर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, तेजपाल सिंह टोनी और मोहम्मद रिजवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य विषय अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को बड़े अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश दिलाने में अभिभावकों को होने वाली समस्याएं रहा। इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इंग्लिश मीडियम की आधुनिक शिक्षा ही उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होगी।

 

उन्होंने कहा कि शहर के वे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, जिन्होंने स्वयं को अल्पसंख्यक स्कूल घोषित किया है, उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों, विशेष रूप से बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दें। इससे अल्पसंख्यक समाज के बच्चे भी आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर रोजगार और व्यवसाय के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश को मजबूत बनाने का सबसे प्रभावी साधन है। इसलिए शहर के बड़े अल्पसंख्यक इंग्लिश मीडियम स्कूलों को इसे केवल लाभ-हानि का विषय नहीं मानकर, शिक्षा के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

बैठक में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह टोनी, अकबर खान और तबरेज खान सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Related Posts