जमशेदपुर: टीनप्लेट मैदान से युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टीनप्लेट मैदान से पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गौरव घोष के रूप में हुई है, जो नामदा बस्ती के नानक नगर का निवासी है।
गुप्त सूचना पर हुई पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक टीनप्लेट मैदान में संदिग्ध रूप से जमा हुए हैं। इस पर गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गौरव घोष को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई।
हथियार वीर सिंह ने दिया था
पुलिस पूछताछ में गौरव घोष ने बताया कि यह हथियार उसे वीर सिंह नामक व्यक्ति ने रखने के लिए दिया था। पुलिस अब वीर सिंह और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
किसी बड़ी वारदात से पहले गिरफ्तारी
गोलमुरी पुलिस की सतर्कता के चलते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को पुलिस ने गौरव घोष का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।