*अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, झारखण्ड ने ई-साक्ष्य ऐप से संबंधित की समीक्षा बैठक -*
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250204-WA0009-1140x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:आज श्रीमती सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, झारखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय सभागार से सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक,वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (रेल जमशेदपुर एवं रेल धनबाद सहित) के साथ विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से नये आपराधिक कानून यथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम में प्रावधानित धाराओं का सही एवं सकारात्मक प्रयोग करने से संबंधित घटित घटना को लेकर अपराध दृश्य, घटनास्थल, तलाशी एवं जप्ति प्रकिया तथा वादी एवं साक्षियों के बयान आदि को इलेक्ट्रानिक माध्यम से रिकार्ड किये जाने एवं ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड करने के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक ने अनुसंधान के मद्देनजर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को इस तथ्य से अवगत कराया कि घटित घटनाओं का विशेष रूप से विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए शत प्रतिशत अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग अनिवार्य रुप से करायी जाए। बैठक में पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा तैयार पी०पी०टी० के माध्यम से ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग की विधि की जानकारी सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक , वरीय पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक के साथ साझा किया गया, साथ जिलों द्वारा ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने से संबंधित ऑकड़ों की भी समीक्षा की गयी। निर्देश दिया गया कि सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग जिला स्तर पर अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है या नहीं इसका अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
इस समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय सभागार में श्रीमती सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, झारखण्ड के साथ कार्तिक एस०, सी०सी०टी०एन०एस० के राज्य नोडल पदाधिकारी-सह-पुलिस उप महानिरीक्षक झा०स०पु० राँची, श्रीमती संध्या रानी मेहता, पुलिस उप-महानिरीक्षक अप०अनु०वि०, झारखण्ड, राजीव कुमार सिन्हा, वरीय निदेशक आई०टी० एन०आई०सी० राँची, अनुप रंजन, उप-निदेशक आई०टी० एन०आई०सी० राँची,
श्री संदीप कौशिक सी०सी०टी०एन०एस० के डाटाबेस एडमिन एवं एस०पी०एम०यू० के अन्य सदस्य भौतिक रूप से एवं वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक,वरीय पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।