लातेहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, दो की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लातेहार जिले के NH39 पर आज सुबह दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक के चालक और दूसरे ट्रक के खलासी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. यह भीषण सड़क हादसा चंदवा थाना क्षेत्र के सेन्हा गांव के समीप NH39 में हुई है. मृतकों की पहचान लातेहार थाना क्षेत्र के धनकरा गांव के निवासी ड्राइवर रानू उरांव और उत्तर प्रदेश के ट्रक खलासी अंकुल कुमार के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर से सीमेंट लेकर एक ट्रक लातेहार की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रांची की ओर जा रहा था. चंदवा थाना क्षेत्र के सेन्हा के पास दोनों ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक में सवार सभी लोग फंस गए.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और जेसीबी की टीमों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. सभी को अस्पताल ने जाया गया, वहां डॉक्टर नीलिमा कुमारी ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक इलाज के बाद रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच जारी है.